एमएसपी से कम दाम पर कपास खरीदने वालों पर कार्रवाई करें
Yavatmal News: मारेगांव शहर सहित पूरे तालुका में किसानों को गारंटीशुदा मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर कपास बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस तरह की अवैध खरीद पर सख्त कार्रवाई करने और इसे स्थायी रूप से रोकने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से तहसील प्रशासन, कृषि उपज मंडी समिति और पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
राकांपा पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मारेगांव तालुका के मार्डी, कुंभा, नवरगांव, वेगांव, वनोजादेवी, शिवनाला, पेंढारी, बोटोनी, अर्जुनी, भालेवाड़ी, सालेभट्टी, कोलगांव और दोरली आदि गांवों में कुछ अवैध खरीदार किसानों को लुभा रहे हैं और गारंटीशुदा मूल्य से कम दरों पर कपास खरीद रहे हैं। इस अवैध गतिविधि से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि प्रशासन और पुलिस मौन बनी हुई है।
राकांपा ने आरोप लगाया है कि मारेगांव तालुका पहले से ही भारी बारिश, फसल बर्बादी और कृषि संकट के कारण आत्महत्या-प्रवण तथा आदिवासी-बहुल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। ऐसे में नकदी फसल कपास के उचित मूल्य न मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ रही है। अवैध खरीदार किसानों के घरों और गांवों में रखे कपास पर नज़र रख रहे हैं, वहीं उनके वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़े: 2 करोड़ की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पुलिस अधिकारी, जमानत रिपोर्ट में मदद के बदले मांगी थी रिश्वत
इस पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वह गारंटीकृत मूल्य से कम कीमत पर कपास खरीदने वाले सभी खरीदारों और अवैध ग्रामीण व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इस अवसर पर राकांपा मारेगांव तालुका अध्यक्ष दयाल रोगे, जिला महासचिव शाहरुख शेख, युवा तालुका अध्यक्ष समीर कुलमेथे, शहर अध्यक्ष पीयूष थेंगाने और युवा तालुका उपाध्यक्ष मयूर मसराम उपस्थित थे।