विनायक राउत और अजित पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
रत्नागिरी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र महोत्सव के दौरान अपने दिल की बात कह दी। उनके बयान के बाद अब शिवसेना यूबीटी के विधायक का बयान सामने आया है। इस बयान में शिवसेना यूबीटी विधायक अजित पवार को महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर देते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते है तो उन्हें महाविकास अघाड़ी में शामिल हो जाना चाहिए।
शिवसेना यूबीटी नेता विनायक राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें महा विकास अघाडी (एमवीए) में वापस आ जाना चाहिए। शिवसेना यूबीटी के सचिव ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ मौजूदा गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (BJP), अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना शामिल हैं। रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद रह चुके विनायक राउत ने कहा, ‘‘अजित पवार वर्तमान में जिस गठबंधन में हैं, उसमें वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें एमवीए में वापस आना होगा। मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, उन्हें ऐसी जगह आना चाहिए, जहां उन्हें वह अवसर मिल सके।”
अजित पवार अतीत में सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाहिर कर चुके हैं। पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में ‘महायुति’ ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीती थीं, जबकि एमवीए महज 46 सीट पर सिमट गई थी। विनायक राउत का यह बयान तब आया जब अजित पवार ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अजित पवार ने यह बात मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र महोत्सव समारोह के दौरान कही। जब उनसे पूछा गया कि राज्य में अब एक महिला को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए। इस पर अजित पवार ने कहा कि यह अच्छी बात है लेकिन इसके लिए योग का मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि मुझे भी लगता है कि मैं भी सीएम बनूं लेकिन अभी तक संयोग नहीं मिल पाया है। हालांकि, अजित पवार ने अपनी दिल की बात जुबां पर लाते हुए कहा कि कभी न कभी तो वो दिन जरुर आएगा, जब वे भी महाराष्ट्र के सीएम पद पर काबिज होंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)