
Ranala News Hindi: रनाला गांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष मनोरंजन कक्ष के निर्माण का भूमिपूजन रविवार को संपन्न हुआ। यह पहल गांव के सरपंच पंकज साबले द्वारा की गई है, जिसे सामाजिक सरोकारों से जुड़ा अहम कदम माना जा रहा है। महाराष्ट्र विधान परिषद के विधायक कृपाल तुमाने की निधि से स्वीकृत 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस कक्ष का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन, विश्राम और सामाजिक संवाद के लिए एक सुरक्षित मंच उपलब्ध कराना है।
इस मनोरंजन कक्ष में टीवी, वाई-फाई, कराओके सिस्टम, अखबार, टेबल और कुर्सियों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे वरिष्ठ नागरिकों को नियमित मेलजोल, विचार-विमर्श और मानसिक सक्रियता के अवसर मिलेंगे। गांववासियों का मानना है कि इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में खुशी, सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।
ये भी पढ़े: Akola: टिकट का ठिकाना नहीं, पर प्रचार में कोई कमी नहीं, सस्पेंस के बीच उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत






