पिंपरी: चिंचवड विधानसभा उपचुनाव (Chinchwad By-Election) मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से शिवसेना के बागी राहुल कलाटे (Rahul Kalate) सबमें अमीर प्रत्याशी (Richest Cndidate) है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ रुपए की है। उनकी प्रतिस्पर्धी बीजेपी (BJP) की अश्विनी जगताप (Ashwini Jagtap) 32 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, महाविकास आघाडी के प्रत्याशी विट्ठल उर्फ नाना काटे की संपति करीबन 15 करोड़ रुपए की है। उनके पास छह लाख रुपए की पिस्तौल है।
राहुल कलाटे के पास 58 करोड़ रुपए की जमीन और डेढ़ करोड़ रुपए के दो फ्लैट है। उनके पास 55 हजार रुपए की एक रिवॉल्वर है। कलाटे के पास 92 हजार 640 रुपए नकद, सवा पांच लाख रुपए के सोने के जेवर हैं। उन पर एक करोड़ 10 लाख रुपए का बैंक लोन है।
अलग-अलग बैंकों में उनकी 56 लाख 47 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट है। खेड तालुका के सोलु और नेरे में 60 लाख 36 हजार रुपए की कृषि भूमि और वाकड, बोपखेल, चिंबली, पुनावले में 57 करोड़ 97 लाख 87 हजार 451 रुपए की गैरकृषि भूमि है। वहीं रहाटणी, वाकड में एक करोड़ 45 लाख रुपए मूल्य के दो फ्लैट है। खेती और व्यापार करनेवाले कलाटे ने पुणे के बीएमसीसी कॉलेज में बीकॉम तक की पढ़ाई की है। उनकी पत्नी वृषाली कलाटे के पास 31 लाख 20 हजार रुपए के सोना और एक लाख 20 हजार रुपए की दो किलो चांदी के जेवरात है। पत्नी के बैंक एकाउंट में 23 हजार 707 रुपए जमा है।
खेती, होटल और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में रहे नाना काटे की मुखई, पिंपले सौदागर में चार करोड़ 21 लाख 60 हजार मूल्य की जमीन है। रहाटनी में एक करोड़ 65 लाख रुपए की गैरकृषि भूमि है। पिंपले सौदागर, ताथवडे में विकसित की गई वाणिज्य इमारतों का मूल आठ करोड़ 45 लाख रुपए और पिंपले सौदागर में रिहायशी इमारत का मूल्य 98 लाख है। उन पर एक करोड़ 90 लाख रुपए का बैंक लोन है। 11वीं तक पढ़े नाना की पत्नी और पूर्व नगरसेविका शीतल काटे के पास 50 हजार नकद और बैंक एकाउंट में 5 लाख 70 हजार 108 रुपए जमा है। उनके पास 17 लाख 50 हजार के सोना और 60 हजार रुपए के चांदी के जेवरात है। वहीं नाना काटे के पास एक लाख नकद और बैंक में दो करोड़ 8 लाख 78 हजार रुपए जमा है। उन्होंने प्राइड रियल्टी को एक करोड़ 18 लाख 52 हजार और होटल शिवार को 13 लाख 6 हजार रुपए का लोन दिया है।