राहुल गांधी और शरद पवार के साथ महादेव जानकर करेंगे मंच साझा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ‘राष्ट्रीय समाज पक्ष’ के संस्थापक महादेव जानकर द्वारा शनिवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा कर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में 2016-19 में मंत्री रहे जानकर को 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके कारण उन्हें अपना रास्ता पार्टी से अलग करना पड़ा। धनगर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जानकर इसके बाद विपक्षी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने होल्कर राजवंश की रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर समारोह का भव्य आयोजन किया है। होल्कर राजवंश की जड़ें धनगर समुदाय से जुड़ी हैं ऐसा माना जाता है।
जानकर ने कहा कि राहुल गांधी, पवार और यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में रानी अहिल्याबाई होल्कर के जयंती समारोह को संबोधित करने के उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। जानकर के अनुसार, उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी निमंत्रण दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली, बारामती, परभणी और सतारा लोकसभा सीटों पर धनगर समुदाय की अच्छी-खासी मौजूदगी और पकड़ है और यह 25 से 30 से अधिक विधानसभा सीटों पर नतीजों को प्रभावित कर सकता है। जानकर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बारामती से राकांपा की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और लगभग 70,000 मतों के अंतर से हार गए थे।