BJP Manifesto:पुणे महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Municipal Elections: पुणे महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में वार्ड क्रमांक 9 में भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के प्रचार के लिए एक भव्य सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी।
सभा के दौरान वार्ड 09 के लिए एक समग्र और विकासोन्मुख घोषणा-पत्र (वचननामा) आधिकारिक रूप से जारी किया गया। इसे तैयार करते समय वार्ड के प्रत्येक हिस्से की बुनियादी सुविधाओं, नागरिकों की समस्याओं, विकास की आवश्यकताओं और भविष्य की चुनौतियों का गहन अध्ययन किया गया। नागरिकों की अपेक्षाओं और मांगों को केंद्र में रखा गया।
इस अवसर पर उम्मीदवार लहू गजानन बालवडकर ने उपस्थित नागरिकों से संवाद करते हुए कहा, “यदि हमारे वार्ड में विकास की गंगा लानी है, तो भारतीय जनता पार्टी को चुनना अत्यंत आवश्यक है। पुणे महानगरपालिका में आने वाला महापौर भी भाजपा का होगा, जिससे शहर और वार्ड दोनों का विकास तेज़ी से संभव होगा।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर अन्ना मोहोळ तथा कैबिनेट मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील के मार्गदर्शन में वार्ड के सर्वांगीण विकास का हमारा संकल्प पक्का है। मैं 2019 से सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हूँ और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करता आया हूँ। विभिन्न जनहितकारी उपक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को राहत देने का कार्य किया है।”
घोषणा-पत्र में शामिल प्रमुख योजनाओं में सुव्यवस्थित यातायात, सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त सड़कें, पैदल यात्रियों की सुविधाएँ, अत्याधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग, स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल और अतिक्रमण-मुक्त फुटपाथ शामिल हैं। इसके साथ ही स्वच्छ, ज़ीरो-वेस्ट और पर्यावरण-अनुकूल वार्ड के निर्माण हेतु कचरा पृथक्करण केंद्र, आधुनिक कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण और हरित पट्टियों के विकास का भी संकल्प व्यक्त किया गया।
महानगरपालिका के कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए ‘क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम’, हर तीन महीने में जनसंवाद सभाएँ, 24 घंटे कार्यरत जनसेवा कार्यालय, सौर ऊर्जा और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसे उपायों को भी शामिल किया गया। सड़क निर्माण से पहले PMC, MSEB, मेट्रो और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित कर टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।
महिलाओं की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नाना-नानी पार्क, सुरक्षित वॉकिंग ट्रैक, युवाओं के लिए खेल संकुल, ओपन जिम, पुस्तकालय, बेबी डे-केयर सेंटर, पालतू जानवरों के लिए पेट्स केयर सेंटर, बस-स्टॉप का नवीनीकरण, नशामुक्त वार्ड तथा बाणेर-बालेवाड़ी-पाषाण-सुस-महाळुंगे क्षेत्र के लिए विशेष विकास योजना भी घोषणा-पत्र में शामिल है।
चुनाव के तुरंत बाद विकास कार्यों की शुरुआत कर अगले पाँच वर्षों तक नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प व्यक्त किया गया। सभा के अंत में नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस विकास-संकल्प का जोरदार समर्थन किया।
ये भी पढ़े: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर ने घर में हुई चोरी का किया खुलासा, नौकर ने ‘ऐसे’ दिया घटना को अंजाम
इस अवसर पर भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार रोहिणीताई चिमटे, गणेश कळमकर, मयुरीताई कोकाटे के साथ मंडल अध्यक्ष सचिन पाषाणकर, पूर्व नगरसेविका स्वप्नालीताई सायकर, ज्योतीताई कळमकर, राहुल कोकाटे, शरद भोते, नारायणजी चांदेरे, अनिकेत चांदेरे, सुहासजी भोते, प्रल्हाद सायकर, प्रकाश तात्या बालवडकर, मोरेश्वर बालवडकर, सुभाष भोळ, सचिन सुतार, महेशजी सुतार, रोहन कोकाटे, सचिन दळवी, शिवम बालवडकर तथा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।