28 किलो गांजा जब्त (pic creditl; social media)
Maharashtra News: पुणे में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। वाघोली पुलिस ने गश्त के दौरान 28 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़ी गई यह खेप धुले से पुणे में तस्करी के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विलेश धारासिंग पावरा (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गणेशोत्सव के चलते पुणे पुलिस पूरे शहर में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा चुकी है। इसी दौरान वाघोली पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल प्रदीप मोटे की नजर एक संदिग्ध कार पर पड़ी। तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क) और 20 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गणेशोत्सव जैसे बड़े त्योहारों के दौरान अक्सर नशे की सप्लाई बढ़ाने की कोशिश की जाती है। तस्कर शहर में बढ़ती भीड़ और आवाजाही का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने की जुगत में रहते हैं। लेकिन इस बार पुलिस की चौकसी से उनका बड़ा प्लान विफल हो गया।
इसे भी पढ़ें- छत्रपति संभाजीनगर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, व्यापारी बनकर गांजा तस्करों पर कसी नकेल
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पुणे गांजे की तस्करी का हब बनता जा रहा है। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार सालों में पुणे से करीब साढ़े छह टन गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई। यह साफ संकेत है कि शहर में नशे की मांग और सप्लाई दोनों तेजी से बढ़ रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे ने बताया कि त्योहार के दौरान न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर है, बल्कि अवैध धंधों पर भी सख्ती की जा रही है। वाघोली पुलिस की यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशाखोरी और ड्रग्स तस्करी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।