
पुणे में चलती टेंपो ट्रैवलर में लगी आग।
पुणे। महाराष्ट्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुणे के पिंपड़ी चिंचवाड़ इलाके में चलती टेंपो ट्रैवलर में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। दिन में ऑफिस के लिए कुछ कर्मचारी ट्रैवलर बस से निकले थे। हिंजवाड़ी फेज-1 के पास अचानक गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। इससे गाड़ी में ड्राइवर समेत गाड़ी में बैठे अन्य लोग जान बचाने के लिए तुरंत उतरकर भागने लगे, लेकिन चार लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई और चारों कर्मचारी जिंदा जल गए।
गाड़ी में आग देख आसपास से गुजर रहे वाहन भी रुक गए। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि हिंजवाड़ी फेज-1 इलाके से गुजरने के दौरान ट्रैवलर चालक के पैरों के पास से अचानक लपटें उठने लगीं जिसके बाद उसने तुरंत गाड़ी रोक दी। चालक ने आग लगने का शोर मचाते हुए गाड़ी से उतरने को कहा जिसके बाद बस में अफरातफरी मच गई। आगे बैठा स्टाफ किसी तरह गाड़ी से उतरने में कामयाब हो गया लेकिन अंदर की तरफ चार लोग जब तक उतरते आग बुरी तरह से फैल चुकी थी।
बस में ऑफिस जा रहे कुल 12 लोग सवार थे। आग लगने पर बाकी सब तो उतर गए लेकिन चार लोग जिंदा जल गए। जब आग बुझाई गई तो उसमें से चारों के जले हुए शव बाहर निकाले गए। हादसे के दौरान कुछ लोग अफरातफरी में घायल भी हो गए। हिंजवाड़ी के पुलिस उपायुक विशाल गायकवाड़ भी सूचना पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जबकि जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






