
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Thane News In Hindi: करोड़ों रुपये के चावल खरीद घोटाला मामले में पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहापुर क्षेत्र से विधायक दौलत दरोडा के भतीजे हरीश उर्फ भाऊ दरोडा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हरीश दरोड़ा पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मिलिंद शिंदे ने दी है। सत्तारूढ़ दल के विधायक के भतीजे की गिरफ्तारी से शहापुर क्षेत्र में खलबली मच गयी है। शहापुर तालुका के साकडबाव केंद्र से 5 हजार क्विंटल चावल गबन करने का मामला दिसंबर 2023 में किन्हवली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसमें हरीश दरोडा को प्रमुख आरोपी बनाया गया था।
लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हाल ही में हरीश दरोडा का अजीत पवार गुट में शामिल होने का कार्यक्रम काफी धूमधाम से हुआ था। ठाणे ग्रामीण आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बच्छाव के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने हरीश दरोडा को गिरफ्तार किया।
आदिवासी विकास महामंडल की तरफ से चावल की खरीदी की जाती है। पिछले कुछ सालों से चावल खरीदी में घोटाला सामने आता रहा है। भाजपा विधायक संजय केलकर ने यह मुद्दा विधान मंडल के अधिवेशन में भी उठाया था।
पिछले दो से तीन वर्षों में करीब 16 करोड़ रुपये का चावल खरीद घोटाला उजागर हुआ है। शाहपुर तालुका के साकडबाव केंद्र में भी 1.5 करोड़ रुपये का चावल खरीद घोटाला सामने आया था।
इस मामले में साकडबाव आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के अध्यक्ष हरीश दरोडा, सचिव संजय पांढरे, केंद्र प्रमुख जयराम सोगीर के साथ ही आदिवासी विकास महामंडल महामंडल जव्हार के तत्कालीन प्रादेशिक व्यवस्थापक विजय गांगुर्डे, शहापुर तत्कालीन उपप्रादेशिक व्यवस्थापक अविनाश राठौड़, तत्कालीन विपणन निरीक्षक समाधान नागरे के खिलाफ किसानों के झूठे और फर्जी इनवॉइस बनाकर सरकार और आदिवासी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को करीब 1।5 करोड़ रुपये का चूना लगाने का केस दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें :- Thane Municipal Corporation और जापान एमएलआईटी में समझौता, डिजिटल गवर्नेंस को नई रफ्तार
मामले की जांच ठाणे ग्रामीण पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं। दो साल पहले दर्ज हुए इस केस में विधायक दौलत दरोडा के भतीजे व साकडबाव आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के हरीश दरोडा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। ठाणे ग्रामीण पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बच्छाव के मुताबिक क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।






