
कृतिका कामरा, गौरव कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kritika Kamra Gaurav Kapoor Relationship Confirmed: एक्ट्रेस कृतिका कामरा और क्रिकेट होस्ट व कंटेंट क्रिएटर गौरव कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में कृतिका ने इंस्टाग्राम पर गौरव के साथ एक प्यारी सी ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते की ऑफिशियल पुष्टि की थी। तस्वीरों में दोनों की कैमिस्ट्री फैन्स को बेहद पसंद आई और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गईं।
अब रिलेशनशिप कंफर्म करने के दो दिन बाद, यह कपल पहली बार पब्लिक में एक साथ नजर आया। कृतिका और गौरव को मुंबई में एक फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जहां दोनों ने पैपराज़ी के लिए खुश होकर पोज़ दिए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में कपल की मुस्कुराहट और सहज अंदाज साफ झलक रहा था।
आउटफिट की बात करें तो कृतिका ने ब्लैक स्टाइलिश टॉप के साथ ग्रे बैगी जींस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट दिख रही थीं। वहीं गौरव कपूर ने ब्लू स्वेटशर्ट और डेनिम जींस पहनकर कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी किया। दोनों की कॉर्डिनेशन और कम्फर्ट लेवल फैंस को खूब पसंद आया। एक यूज़र ने कमेंट किया “खूबसूरत जोड़ा”जबकि कई फैंस ने हार्ट इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया।
10 दिसंबर को कृतिका ने अपनी ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनके कैप्शन में लिखा था “ब्रेकफास्ट विद…”, जो गौरव के मशहूर शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ की ओर एक प्यारा संकेत था। गौरव कपूर इस शो के जरिए भारत के बड़े-बड़े क्रिकेट सितारों के साथ गहरी और दिलचस्प बातचीत के लिए जाने जाते हैं।
पोस्ट सामने आते ही उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। नकुल मेहता ने “Soft launch 101” लिखा, जबकि श्रेया धनवंतरी ने “Babbies!!!” कमेंट किया। एक्टर अंगद बेदी ने चुटकी लेते हुए लिखा कि“ फटा पोस्टर निकला हीरो!!!”
बता दें कि गौरव कपूर पहले एक्ट्रेस किरत भट्टल से शादीशुदा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2012 में मिले और 2014 में शादी कर ली थी। हालांकि यह रिश्ता 2021 में समाप्त हो गया। उनकी अलगाव की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Netflix OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर मचेगा धमाका, एक साथ रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में-सीरीज
कृतिका ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही ओटीटी पर भी अपनी पहचान बनाई। वह तांडव, कौन बनेगी शिखरवती, हश हश, बंबई मेरी जान, और सारे जहां से अच्छा जैसी लोकप्रिय सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो कृतिका 2018 की फिल्म मित्रों और 2023 की फिल्म भीड़ में भी नजर आ चुकी हैं।






