
पुणे रेलवे स्टेशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Rail Development Project: पुणे और आसपास के इलाकों में रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के व्यापक विस्तार की योजना को मंजूरी दी है, जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और बुनियादी ढांचा आधुनिक बनेगा।
रेलवे प्रशासन ने पुणे उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के कायाकल्प के लिए एक महत्वाकांक्षी विस्तार योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 60 नई उपनगरीय ट्रेनें शुरू की जाएंगी और विभिन्न स्टेशनों पर छह नए प्लेटफॉर्म जोड़े जाएंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।
पुणे रेलवे डिवीजन के प्रवक्ता हेमंत कुमार बेहरा के अनुसार, फिलहाल प्रतिदिन 110 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। विस्तार योजना के बाद यह संख्या बढ़कर 180 हो जाएगी। खासतौर पर पुणे-दौंड मार्ग पर सेवाएं 75 से बढ़कर 125 तक पहुंचेंगी, जिससे इस व्यस्त रूट पर यात्रा सुगम होगी।
इस फैसले से प्रतिदिन यात्रा करने वाले लगभग 3 लाख यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। वर्तमान में पुणे से केवल 5 ट्रेनें शुरू होती हैं, लेकिन भविष्य में यह संख्या काफी बढ़ जाएगी। कुल 280 उपनगरीय ट्रेनों में से 110 ट्रेनें पुणे से ही रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें:- उद्धव से गठबंधन कर बुरे फंसे राज ठाकरे! MNS में टूट के बीच शिंदे गुट हो रहा मजबूत
नई ट्रेनों के जुड़ने से समय की पाबंदी बेहतर होगी और डिब्बों में भीड़ कम होगी। रेलवे सेवाओं में सुधार से लोग निजी वाहनों की बजाय ट्रेन को प्राथमिकता देंगे, जिससे पुणे शहर में सड़क यातायात का दबाव घटेगा। साथ ही, नए प्लेटफॉर्म और आधुनिक बुनियादी ढांचा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाएगा।
रेलवे विभाग के अनुसार, इस परियोजना पर काम जल्द ही तेज़ी से शुरू किया जाएगा। पूरा होने के बाद यह योजना पुणे उपनगरीय यात्रियों के दैनिक सफर की तस्वीर पूरी तरह बदल देगी।






