
गैंगस्टर सचिन घायवल (सौ. सोशल मीडिया )
Sachin Ghayval News: पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ से कुख्यात गैंगस्टर सचिन घायवल एक बार फिर फिसल गया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पिछले सप्ताह अहमदनगर जिले के जामखेड तहसील के एक गांव में छापा मारा था, जहां सचिन गन्ने के खेत में छिपा होने की जानकारी मिली थी।
पुलिस जैसे ही गांव के नजदीक पहुंची, सचिन घायवल को इसकी भनक लग गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस का मानना है कि अचानक मिली जानकारी के कारण ही वह समय रहते भाग सका।
पुलिस को संदेह है कि गांव की ही एक महिला ने सचिन को पुलिस की दबिश की जानकारी दी थी। इसी टिप-ऑफ के चलते सचिन खेतों के रास्ते फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने संबंधित महिला को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के आदेश दिए हैं।
सचिन घायवल कुख्यात अपराधी नीलेश घायवल का बड़ा भाई है। उसके खिलाफ वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में एक निजी कंपनी की महिला निदेशक से 44 लाख 36 हजार रुपये की रंगदारी वसूलने का गंभीर मामला दर्ज है।
सचिन घायवल पर संगठित अपराध से जुड़े कई मामलों के चलते महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की गई है। मकोका लगने के बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और लगातार ठिकाने बदल रहा है।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Corporation Election में महायुति आमने-सामने, मुफ्त मेट्रो यात्रा पर टकराव
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सचिन की गिरफ्तारी के लिए टीमें और मुखबिर तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यदि महिला द्वारा सूचना देने की पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सचिन घायवल की गिरफ्तारी अब प्राथमिकता है और उसे जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।






