
पुणे न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Pune News In Hindi: पुणे की वानवडी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ नागरिक से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान ऐसी सनसनीखेज जानकारी दी, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह खोपोली के पूर्व नगरसेवक मंगेश कालोखे की हत्या में शामिल था।
बीती 12 दिसंबर 2025 को रामटेकड़ी परिसर के एक सुनसान इलाके में चार बदमाशों ने एक वरिष्ठ नागरिक पर हमला कर उनकी सोने की चेन लूट ली थी।
वानवडी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दो आरोपियों, उमर नूर खान और साहिल हबीब फकीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई थी।
इस वारदात का मुख्य मास्टरमाइंड खालिद खलील कुरैशी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। 30 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे हांडेवाडी इलाके से हिरासत में लिया, कड़ाई से पूछताछ करने पर खालिद ने न केवल लूटपाट की बात मानी।
ये भी पढ़ें :- Pune में विमान सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, लेजर लाइट पर 60 दिन का प्रतिबंध
बल्कि यह भी खुलासा किया कि उसने सुपारी लेकर खोपोली के पूर्व नगरसेवक मंगेश कालोखे की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस खुलासे के बाद अब पुणे पुलिस खोपोली पुलिस के साथ मिलकर हत्या की इस साजिश की गहराई से जांच कर रही है।






