
पुणे मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे मनपा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही शहर का रसियासी पारा चढ़ गया है। नाना पेठ हत्याकांड के बाद अब चुनावी मैदान में पारिवारिक रंजिश और न्याय की गुहार ने नया मोड़ ले लिया है।
मृतक आयुष कोमकर की मां, कल्याणी कोमकर ने चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) ने आंदकर गिरोह के सदस्यों को टिकट दिया, तो वे पार्टी में कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लेंगी।
बता दें कि अदालत से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को बंडू आंदेकर, लक्ष्मी अआंदेकर और सोनाली आंदेकर भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा की गई नारेबाजी पर कल्याणी कोमकर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘इन आरोपियों को नामांकन की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए थी।
इन्होंने जानबूझकर अधूरा नामांकन भरा है और अब शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। में इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटाखटाऊंगी।’ कल्याणी कोमकर ने सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को संबोधित करते हुए कहा कि आंदेकर परिवार के किसी भी सदस्य को पार्टी का टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘मेरे निर्दोष बेटे आयुष की हत्या आंदेकर गिरोह ने की। अगर ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला और उन्हें उम्मीदवार बनाया गया, तो मेरे पास आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।’
बता दें कि कुछ महीने पहले नाना पेठ में पूर्व नगरसेवक वनराज आंदेकर की हत्या हुई थी। पुलिस के अनुसार, इसी का बदला लेने के लिए बंडू आंदेकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही नाती आयुष कोमकर की हत्या करवा दी थी।
ये भी पढ़ें :- Pune: राजनीति का सस्पेंस गहराया, महाविकास आघाड़ी की बैठक से शरद गुट नदारद
इस मामले में पुलिस ने चंडू आंदेकर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में पुणे मनपा चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है, हालांकि अभी तक किसी दल ने अंतिम सूची जारी नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि आंदेकर परिवार को अजीत पवार गुट से टिकट मिल सकता है।
लेकिन बंडू आंदेकर की बेटी कल्याणी कोमकर के इस कड़े रुख के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए आखिरी सास तक लड़ेगी, उनके बेटे का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।






