वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dog vs Leopard Viral Video : पुणे जिले का खेड़ तालुका इलाका इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है यहां का एक हैरान कर देने वाला CCTV वीडियो, जिसमें तेंदुए और एक कुत्ते के बीच आमना-सामना दिखाई देता है। यह घटना 15 दिसंबर की सुबह करीब 4:50 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ नजर आता है कि तेंदुआ दबे पांव एक कुत्ते की ओर बढ़ता है। उसकी चाल से लगता है कि वह शिकार करने के इरादे से आया था। अंधेरे और सन्नाटे के बीच यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता।
Dramatic Encounter: Pet Dog Fights Off Leopard in Maharashtra’s Khed Taluka Pune, A thrilling confrontation between a leopard and a pet dog was captured on CCTV pic.twitter.com/5IXzzXg807 — NextMinute News (@nextminutenews7) December 15, 2025
लेकिन कहानी यहीं पलट जाती है। जैसे ही तेंदुआ कुत्ते के करीब पहुंचता है, कुत्ता डरने की बजाय हिम्मत दिखाता है और उस पर जोरदार तरीके से हावी हो जाता है। अचानक हुए इस जवाबी हमले से तेंदुआ घबरा जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में हालात बदल जाते हैं और तेंदुआ वहां से उल्टे पांव भागने पर मजबूर हो जाता है। कुत्ते की इस बहादुरी ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे मुकाबलों में तेंदुआ ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए मांगी छुट्टी, बॉस ने अप्रुव कर लिखा- प्यार को ना नहीं कहते
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कुत्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट में “डॉगेश भाई की जय” लिखा है, तो कुछ ने कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि कुत्तों में भी कितनी हिम्मत और साहस होता है।
वहीं कुछ लोग इस घटना को इलाके में बढ़ती जंगली जानवरों की मौजूदगी से जोड़कर देख रहे हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह वीडियो जरूर लोगों के मन में डर और हैरानी दोनों पैदा कर रहा है।