
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
DM Sambhal Viral Appeal : सोशल मीडिया पर इन दिनों संभल जिले की दो नन्ही बच्चियों का एक क्यूट लेकिन असरदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चियां सीधे जिलाधिकारी से अपील करती नजर आती हैं। उनका कहना है कि उनके घर के ऊपर से एक बिजली की तार गुजर रही है, जिसमें पिछले करीब 15 सालों से सप्लाई नहीं है।
इस तार की वजह से वे अपने घर की ऊपर की मंजिल नहीं बनवा पा रही हैं और परिवार को रोज़मर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चियों ने मासूमियत से अपना पता बताते हुए डीएम से अनुरोध किया कि बंद पड़ी इस बिजली की लाइन को हटवा दिया जाए।
हेलो DM संबल सर,
“हमारे यह तार हटवा दो। इसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है। ऊपर मकान भी नहीं बनवा पा रहे हैं। ये लाइन पिछले 15 सालो से बंद है।” pic.twitter.com/yyJ2NsrHWC — Arvind Sharma (@sarviind) December 16, 2025
यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर अरविंद शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक बच्ची कहती है, “हेलो डीएम सर संभल, हमारा यह तार हटवा दो, इसकी वजह से हमें बहुत परेशानी है।” उनकी सादगी और साफ शब्दों में रखी गई बात ने लोगों का दिल छू लिया।
वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने प्रशासन से तुरंत मदद करने की मांग की, तो कुछ ने सवाल उठाया कि जिस जगह से हाई वोल्टेज तार गुजर रही थी, वहां घर का निर्माण कैसे हुआ। बावजूद इसके, अधिकतर लोगों ने बच्चियों की हिम्मत और समझदारी की तारीफ की।
ये खबर भी पढ़ें : ढाका यूनिवर्सिटी में बेकाबू हुआ एस्केलेटर, तेज रफ्तार से चलने पर मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और लोगों की प्रतिक्रियाओं के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन की ओर से पुष्टि की गई कि बच्चियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली की पुरानी और बेकार पड़ी तार को हटवा दिया गया है।
इस कदम के बाद बच्चियों और उनके परिवार ने राहत की सांस ली। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो आम लोगों की आवाज़ भी सीधे प्रशासन तक पहुंच सकती है और जमीन पर बदलाव ला सकती है।






