
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Escalator Malfunction Viral Video : मॉल या मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग इसे सुरक्षित और सुविधाजनक मानते हैं, लेकिन अगर यही मशीन अचानक बेकाबू हो जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक डरावना मामला बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सामने आया है।
यहां BRAC यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक एस्केलेटर तकनीकी खराबी के कारण अचानक बहुत तेज रफ्तार से चलने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एस्केलेटर पर कई छात्र सवार थे। अचानक उसकी स्पीड सामान्य से कई गुना ज्यादा हो जाती है। तेज रफ्तार के कारण छात्र अपना संतुलन खोने लगते हैं और चीख-पुकार मच जाती है।
जैसे ही छात्र एस्केलेटर के अंतिम सिरे पर पहुंचते हैं, वे गिरने से बचने के लिए कूदते और दौड़ते नजर आते हैं। आसपास खड़े अन्य छात्र भी यह नजारा देखकर डर जाते हैं और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : साउथ दिल्ली की लड़की ने अपने महीने का खर्च ₹2 लाख बताया, हिसाब सुनकर चौंके लोग; वीडियो वायरल
इस डरावनी घटना का वीडियो यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र तहमीद कमाल ने फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ मजाकिया कैप्शन लिखा- “शायद इसीलिए इसे स्वर्ग की सीढ़ी कहा जाता है।” हालांकि कैप्शन हल्के अंदाज में था, लेकिन वीडियो में दिख रही स्थिति बेहद खतरनाक थी।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यूजर्स का कहना है कि अगर एस्केलेटर पर बच्चे या बुजुर्ग होते, तो यह हादसा जानलेवा भी हो सकता था। फिलहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।






