पुणे न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News: राष्ट्रीय स्तर की ‘पुणे ग्रैंड चैलेंज 2026’ साइकिलिंग प्रतियोगिता जनवरी 2026 में पुणे शहर व जिले में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए पुणे शहर (55 किमी) तथा पुणे कैंटोन्मेंट और सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के 20 किलोमीटर मार्ग को मिलाकर कुल 75 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस पर पुणे महानगरपालिका करीब 145.75 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।
मनपा ने सड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने, सुंदर और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया है। रोड विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने जानकारी दी है कि काम 4 पैकेजों में विभाजित किए गए हैं और हर पैकेज के लिए अलग ठेकेदार नियुक्त किए जाएंगे। सभी काम दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पैकेज 1: 9.67 किलोमीटर सड़क सुधार, खर्च -30.80 करोड़ रुपए
पैकेज 2: 28.53 किमी सड़कें (पुणे विश्वविद्यालय चौक, औंध, राजीव गांधी पूल, एफसी रोड, जेएम रोड, नाल स्टॉप आदि) खर्च 32.67 करोड़ रुपए
पैकेज 3: 14.32 किमी सड़कें (शास्त्री रोड, तिलक रोड, बाजीराव रोड, नेहरू रोड, स्टेशन रोड आदि) खर्च 38.22 करोड़ रुपए
पैकेज 4: 22.47 किमी सड़कें (ईस्ट स्ट्रीट, पुलगेट, गुलाबी मैदान, लुल्लानगर से येवलेवाडी-बोपदेव घाट मार्ग) खर्च 44.05 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें :- अतिवृष्टि से फसल ही नहीं, जमीन भी बही! पवार बोले- अब तत्काल राहत जरूरी