पुणे में सड़क पर फिसलकर गिरे बाइक सवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Accident: पुणे से आज एक सिर घूमा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सड़क पर तीन घंटे के अंदर एक ही जगह पर 10 बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद यहां भूत होने की अफवाह भी उड़ गई। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ देर बाद इसकी असली वजह सामने आ गई।
पुणे में मावल तालुका के देहू-येलवाड़ी रोड की हालत बेहद खराब थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे थे। लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस सड़क की मरम्मत करवाने का फैसला किया। प्रशासन ने बारिश से पहले गड्ढे तो भर दिए, लेकिन एक गलती हो गई।
पुणे की एक सड़क पर तीन घंटे में एक के बाद एक 10 बाइक सवार फिसलकर गिर गए। यह घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुणे के मावल तालुका में सड़क की हालत कुछ ऐसी है कि एक ही स्थान पर मात्र तीन घंटे में दस दुर्घटनाएं हो गई। #Accident #Pune pic.twitter.com/snTiBUEbQu
— Bhoomi (@itsbhoomi1) July 17, 2025
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने बाद मरम्मत की लेकिन वह भी टेंपरेरी थी। किसी तरह गड्ढे भरे गए। लेकिन भरने के नाम पर, उन्हें मिट्टी से भर दिया गया। जब तक मौसम सूखा रहा, यह मिट्टी अपना काम करती रही। लेकिन उसके बाद, यह सड़क पर चल रहे लोगों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बनने लगी।
यह भी पढ़ें:- अमेरिकी रिश्तेदार के बच्चे को नहीं ले सकेंगे गोद, HC बोला- ये मौलिक अधिकार नहीं
लेकिन बारिश होते ही मिट्टी कीचड़ में बदल गई। पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई। इतनी फिसलन कि मोटो जीपी बाइक रेसर भी धड़ाम से गिर पड़े। कुछ ऐसा ही हुआ। बारिश के बाद, इस सड़क पर तीन घंटे के अंदर 10 बाइक सवार फिसलकर गिर पड़े। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जहां लोग प्रशासन की इस लापरवाही पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते नज़र आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि गड्ढों को मिट्टी से भरना ठीक नहीं है। बारिश होते ही फिसलन बढ़ जाएगी जिससे हादसा हो सकता है। इसके बावजूद प्रशासन ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। किसी तरह गड्ढों को भरकर औपचारिकता पूरी कर दी। अब 3 घंटे के अंदर 10 बाइक सवारों के फिसलकर गिरने के बाद लोगों ने सड़क की पूरी तरह और स्थायी मरम्मत करवाने की मांग की है।