टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
Pune News In Hindi: हिंजवड़ी से शिवाजीनगर तक निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं। आरोप था कि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट के पास खाली जगह पर खुदाई का मलबा डंप किया है।
मामले की जांच के दौरान पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) आयुक्त नवल किशोर राम ने मौके पर निरीक्षण कर दो हाईवा डंपरों (ΜΗ 12 XN 1301 और MH 12 XM 8049) से मलबा गिराते हुए देखा। करीब 50-70 ट्रक मलबा जमा पाए जाने के बाद पीएमसी ने मई 2024 के परिपत्रक के आधार पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। आदेश दिया गया कि दो दिन में राशि जमा करने और तत्काल मलबा हटाने की कार्रवाई हो, अन्यथा कानूनी कदम उठाए जाएंगे। कंपनी पर लगे आरोपों को लेकर टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपनी सफाई दी है।
कंपनी ने कहा कि उसने मलबा केवल अधिकृत स्थानों पर ही डाला है और जिस जगह पर अवैध डंपिंग का मामला सामने आया, वहां अज्ञात गाड़ियों द्वारा कचरा डाला गया था। कंपनी ने अपने बचाव में वीडियो सबूत भी पेश किए, जिसमें एक वाहन खुद पुणे महानगर पालिका का दिखाई देता है। वहीं, मेट्रो प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि कचरा प्रबंधन और पर्यावरण मानकों का पालन पूरी तरह किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- पुणेकरों के लिए खुशखबरी, 566 MLD तक बढ़ेगी सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता, पानी होगा और भी साफ
बता दें कि 23.33 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर 23 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर संचालित है और इसे टाटा समूह की टीआरआईएल अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रा लि तथा सीमेंस प्रोजेक्ट वेंचर्स जीएमबीएच के कंसोर्टियम को सौंपा गया है। संचालन की जिम्मेदारी पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड को 35 वर्षों तक दी गई है। प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पुणे को सस्ता, सुरक्षित और तेज सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा।