पिंपरी-चिंचवड़ परिवहन कार्यालय (pic credit; social media)
Maharashtra News: पिंपरी-चिंचवड़ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) में ट्रैफिक नियम उल्लंघन और अन्य बकाया जुर्माने की राशि तेजी से बढ़कर अब करीब 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। कई वाहन चालक बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद जुर्माना नहीं भर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए आरटीओ ने अब बकायेदार चालकों तक पहुंचने के लिए मोबाइल पर संदेश भेजने की नई पहल शुरू की है।
आरटीओ ने इसके लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध किया है। पिछले वर्ष से सीपी-आरटीओपीसीएन नाम से शुरू की गई इस सेवा के तहत वाहन मालिकों को सीधे एसएमएस भेजा जा रहा है। इन संदेशों में एक लिंक दी जाती है, जिस पर क्लिक कर वाहन मालिक मराठी और अंग्रेजी भाषा में अपना चालान देख सकते हैं।
गौरतलब है कि मुंबई-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान पिंपरी-चिंचवड़ आरटीओ में ही दर्ज होते हैं। यही कारण है कि यहां पर जुर्माने की कुल राशि लगातार बढ़ती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग समय पर जुर्माना नहीं भरते, जिससे राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है।
उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राहुल गावाणे ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने जुर्माना नहीं भरा है, उनके मोबाइल नंबर कंपनी को उपलब्ध कराए गए हैं और चरणबद्ध तरीके से उन्हें संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि वाहन मालिक समय पर बकाया राशि जमा नहीं करते तो भविष्य में उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
अधिकारियों का मानना है कि यह पहल उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से नहीं लेते और बार-बार दंडित होने के बाद भी राशि नहीं भरते। आरटीओ का कहना है कि समय पर जुर्माना और कर अदा करने से न केवल चालकों की परेशानी कम होगी, बल्कि ट्रैफिक अनुशासन और सड़क सुरक्षा भी मजबूत होगी।
प्रशासन को उम्मीद है कि मोबाइल संदेशों की इस नई व्यवस्था से बकायेदार चालक जागरूक होंगे और जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि चुकाकर नियमों का पालन करेंगे।