
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Crime News: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ में पति की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस घटना को अब तक पत्नी द्वारा अकेले किए गए अपराध के रूप में देखा जा रहा था, वही अब पुलिस जांच में दो आरोपी शामिल होने की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने बताया कि हत्या में एक नहीं बल्कि दो लोग शामिल है।
पुलिस के मुताबित पिंपरी-चिंचवड़ में चैताली ने अपने प्रेमी सिद्धार्थ दीपक पवार (21) के साथ मिलकर पति नकुल भोईर की हत्या की थी। चिंचवड़ पुलिस ने सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला बीते शुक्रवार को सामने आया था, जब चैताली द्वारा पति नकुल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तुरंत चैताली को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी।
सोशल मीडिया पर घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला और पीड़ित नकुल के लिए न्याय की मांग उठी। लोगों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- किसान आंदोलन होगा खत्म? आज CM फडणवीस से मिलेंगे बच्चू कडू, जरांगे के नागपुर पहुंचने से नया ट्विस्ट
पुलिस को शक था कि चैताली अकेले इस वारदात को अंजाम नहीं दे सकती। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। चैताली से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी सिद्धार्थ का नाम उगल दिया। पुलिस के अनुसार दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची और मौके का फायदा उठाते हुए नकुल की बेरहमी से हत्या की।
चिंचवड़ पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई की बदौलत मात्र पांच दिनों में इस हत्या की गुत्थी सुलझ गई। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुटी है।






