
मकोका (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News In Hindi: संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्तालय ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस ने एक ही दिन में शहर की 10 कुख्यात आपराधिक गैंग के 49 सदस्यों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। एक साल में 228 आरोपियों पर शिकंजा पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले एक साल में पुलिस ने कुल 45 संगठित गिरोहों के 228 आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाया है। इन अपराधियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जबरन वसूली (फिरौती), सरकारी काम में बाधा डालना, अवैध हथियार रखना और जानवरों के साथ क्रूरता जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं।’
चाकण पुलिस स्टेशनः गैंग लीडर ओमकार मनोज बिसनारे। 23, नि, चाकण), अतुल अर्जुन तांबे, रामनाथ उपी टिल्या सुखदेव घोडके, रजत शब्बीर सय्यद, दिनेश अशोक दिवे और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
महालुंगे एमआईडीसी थानाः गैग लीडर किशोर उर्फ साईनाथ नामदेव कुन्हाडे (28। नि। मैदनकरवाड़ी), विष्णु उर्फ बाला नामदेव कु डाई, ओमकार गौतम टोके, ऋषिकेश सूर्यकांत खुल और मट्या के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
हिंजवडी: यहां दो गिरोहों पर गाज गिरी, जिसमें अर्शद काझी, आफताब मुबारक पठान, वाजिद सादिक कुरेशी और अनिकेत मधुकर चंदनशिवे (जानवरों की अवैध तस्करी) और दूसरी गैंग का
सरगना गौतम कांबले सहित प्रथमेश उर्फ विकी लालासाहेब तिजले, अमय शांताराम ठाकरे, अर्था उर्फ चन्याभाई महेश शिंदे, संदनशिव और समर्थ मोरेश्वर नगरकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
चिखली: अक्षय जाधव और मंधिदसिंह टाक के नेतृत्व वाले दो गिरोहों पर शिकंजा कसा गया, इसके तहत कुणाल बालकृष्ण भंडारी, प्रशांत उर्फ परशुराम सत्यवान तुपे, सौरभ उर्फ गोविंद संभाजी तुपे और निखील गाडेकर तथा प्रेम दिलीय रणदिवे पर कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ें :- BMC चुनाव के लिए मैनिफेस्टो जारी, ठाकरे भाइयों ने मुंबईकरों से किए ‘ये’ वादे
अन्य क्षेत्र कालेवाड़ी के किशोर पांचाल, वाकड के प्रफुल्ल ढोकणे, निगडी के सुशील गोरे और तलेगाव दाभाड़े के सनीसिंह दुधानी के गिरोहों पर मकोका लगाया गया है।






