
ज्वार की खेती (सौ. सोशल मीडिया )
Jowar Price Record In Pune: पुणे जिले की नीरा कृषि उपज मंडी समिति के सासवड उप-बाजार में इन दिनों अनाज की जोरदार आवक देखने को मिल रही है।
मौजूदा सीजन में खास तौर पर ज्वार की कीमतों ने किसानों के लिए खुशखबरी ला दी है। अच्छी गुणवत्ता और बढ़ती मांग के चलते ज्वार के भाव में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।
नीरा मंडी समिति के सभापति संदीप फडतरे ने जानकारी दी कि हाल ही में आयोजित नीलामी में ज्वार को 4,451 रुपये प्रति क्विंटल का अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड भाव मिला है। यह भाव मंडी के इतिहास में पहली बार दर्ज किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है।
मंडी समिति के सचिव मिलिंद जगताप के अनुसार, सासवड उप-बाजार में उत्तम श्रेणी (नंबर एक क्वालिटी) की ज्वार को अधिकतम 4,451 रुपये, न्यूनतम 2,801 रुपये और औसत 3,626 रुपये प्रति क्विंटल का भाव प्राप्त हुआ। नीलामी के दौरान व्यापारियों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
ज्वार के साथ-साथ नीरा मंडी में गुड़ के बाजार में भी सकारात्मक माहौल रहा। मंडी में कुल 340 बॉक्स यानी 68 क्विंटल गुड़ की आवक हुई। यहां गुड़ को अधिकतम 4,150 रुपये और औसत 4,000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला, जिससे गुड़ उत्पादक किसानों को भी राहत मिली है।
ज्वार को मिले रिकॉर्ड भाव से क्षेत्र के किसानों में संतोष और उत्साह देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि अनाज की बेहतर गुणवत्ता और बाजार में मजबूत मांग के कारण उन्हें उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल रहा है।
ये भी पढ़ें :- Fraud: निवेशकों से करोड़ों की ठगी, EOW ने समर्थ क्रॉप केयर के संचालक को दबोचा
इस अवसर पर उपसभापति बालासाहेब शिंदे, संचालक शरद जगताप, महादेव टिलेकर, गणेश होले, वामन कामठे, शांति कुमार कोठारिया सहित अनेक व्यापारी और मंडी अधिकारी उपस्थित थे। मंडी प्रशासन ने किसानों से गुणवत्ता बनाए रखने और बाजार के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की है।






