रोहित पवार (सौजन्य-एक्स, कंसेप्ट फोटो)
Rohit Pawar: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री नितेश राणे ने एक बड़ा दावा कर राज्य में हलचल मचा दी है। नितेश राणे यह दावा कर रहे है कि एनसीपी-एसपी विधायक रोहित पवार भाजपा के लगातार संपर्क में थे। इस दावे के बाद से राज्य में हंगामा मच गया। बहरहाल, विपक्षी दल के विधायक ने नितेश राणे के इस दावे को खारिज कर दिया है।
नितेश राणे ने यह तक दावा कर दिया कि हालांकि, रोहित पवार शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी का हिस्सा है लेकिन ‘‘उनका दिल भारतीय जनता पार्टी के साथ है।” शरद पवार के चहेते पोते और अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने राणे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘जो खुद कीचड़ में फंसा हो”, उसे दूसरों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
नितेश राणे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दावा करते हुए कहा कि रोहित पवार 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते थे। अगर मैं आपको यह बताया शुरू कर दूं कि वह किन-किन भाजपा नेताओं के संपर्क में थे, तो रोहित पवार के पास अपना चेहरा छिपाने की जगह नहीं होगी। नितेश राणे ने यह भी कहा कि हालांकि, वह भले ही शारीरिक रूप से एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं, लेकिन उनका दिल भाजपा के साथ है। नितेश राणे के इस दावे का रोहित पवार ने तीखा जवाब दिया।
रोहित पवार ने कहा कि नितेश मीडिया को याद दिलाना चाहते हैं कि पहले कांग्रेस पार्टी में रहे राणे ने कैसे प्रतिक्रिया दी थी जब उनसे पार्टी बदलने के बारे में पूछा गया था। एनसीपी-एसपी नेता ने कहा, ‘‘जिस तरह वह कपड़े बदलते हैं, उसी तरह वह पार्टियां बदलते हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया तो सभी ने देखा था कि वह कितने आक्रोशित हुए थे। वह खुद कीचड़ में फंसे हैं और उन्हें दूसरों के बारे में टिप्पणी करने से बचना चाहिए।”
यह भी पढ़ें – ‘किसी को नहीं छोड़ूंगा’, दामाद अरेस्ट हुआ तो भड़के खडसे, कहा- फॉरेंसिक रिपोर्ट..
महाराष्ट्र में राज्य कुश्ती परिषद के दूसरे गुट के चुनाव हुए। और विधायक रोहित पवार निर्विरोध इस परिषद के अध्यक्ष चुने गए और विजय बराटे इस परिषद के महासचिव चुने गए हैं। एनसीपी-एसपी प्रमुख और वरिष्ठ नेता शरद पवार पिछले 40 सालों से महाराष्ट्र पहलवान परिषद के अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे थे। बता दें, कि स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण साहब के विचारों से संचालित इस संस्था के माध्यम से महाराष्ट्र के कई पहलवानों ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)