एकनाथ खडसे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Eknath Khadse: पुणे पुलिस ने शनिवार रात एक अपार्टमेंट में आयोजित की जा रही एक पार्टी में छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का एवं शराब जब्त की तथा 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल थे। इस खबर ने राज्य में खासकर जलगांव में खलबली मचा दी है।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब जलगांव के दो बड़े नेता गिरीश महाजन और एकनाथ खडसे के बीच हनी ट्रैप मामले को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों नेताओं के बीच हनीट्रैप और प्रफुल लोढ़ा नामक एक संदिग्ध से संबंधों को लेकर विवाद शुरू हैं।
अपने दामाद के रेव केस में पकड़े जाने के बाद एकनाथ खडसे ने इस घटना पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा सरकार हनीट्रैप मामले की आंच महसूस कर रही है। मैं इस बारे में खुलकर बोल रहा था। इस मामले में न केवल जलगांव से, बल्कि अन्य शहरों से भी बड़े लोग शामिल हैं। मुझे पहले से ही लग रहा था कि मेरे साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है। मेरा डर सच साबित हुआ।
एकनाथ खडसे ने इस मामले में आगे कहा कि वह पहले फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार करेंगे। उसके बाद ही वह कुछ टिप्पणी देंगे। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अगर मेरा दामाद दोषी पाया गया, तो मैं उसे नहीं बचाऊंगा। लेकिन अगर उसे झूठे मामले में फंसाया गया, तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा। मुझे उम्मीद करता हूं कि पुणे पुलिस इस मामले की पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जांच करेगी।
एकनाथ खडसे के दामाद को रेव पार्टी से अरेस्ट करने के मामले में संजय राउत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शिवसेना यूबीटी संजय राउत ने कहा कि एकनाथ खडसे हमेशा भाजपा पर हमला करते रहते हैं। इसलिए अब एकनाथ खडसे का परिवार उसकी कीमत चुका रहा है।
यह भी पढ़ें – ‘मंत्री पद देने से पहले हमें जहर दे दो’, करूणा शर्मा ने अजित पवार से लगाई गुहार
मंत्री गिरीश महाजन ने इस मामले पर कहा कि खडसे के दामाद समझदार हैं। उन्हें पता है कि उनके कर्मों का क्या परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि कोई कैसे कह सकता है कि उन्हें फंसाया गया है? खेवलकर कोई बच्चे नहीं हैं कि कोई उन्हें गोद में उठाकर ऐसी जगहों पर बिठा दे। पुलिस जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी। महाजन ने यह बात नासिक में पत्रकारों से कही।