केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल (सोर्स: सोशल मीडिया)
PM Modi 11 Years Development: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक बदलावों को रेखांकित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहाँ विपक्ष नकारात्मकता की राजनीति में उलझा है, वहीं भाजपा का एकमात्र एजेंडा ‘पंचायत से संसद तक विकास’ सुनिश्चित करना है।
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने विकास के जो आयाम छुए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। उन्होंने विपक्षी दलों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आते ही विरोधी दल नकारात्मक विमर्श गढ़ने लगते हैं। इसके विपरीत, भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से विकास के ठोस मुद्दों को ही अपनी राजनीति का केंद्र बनाया है। यही कारण है कि आज देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा और एनडीए की गठबंधन सरकारें मजबूती से काम कर रही हैं।
कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए मोहोल ने कहा कि जो पार्टी कभी 400 से अधिक सीटों के साथ ‘गली से दिल्ली’ तक राज करती थी, आज वह हाशिए पर है। उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को गंभीरता से न लेने की सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वे कहां थे और आज कहां पहुंच गए हैं। जनता ने राहुल गांधी के नेतृत्व को बार-बार नकारा है और पीएम मोदी पर तीसरी बार विश्वास जताया है।”
यह भी पढ़ें:- …तो ढीले पड़ गए सहर शेख के तीखे तेवर! पुलिसिया एक्शन के बाद माफी मांगती दिखी मुंब्रा की AIMIM पार्षद
मंत्री मोहोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा और एनडीए का समर्थन अनिवार्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता एक बार फिर विकास विरोधी ताकतों को कड़ा सबक सिखाएगी। मोहोल के अनुसार, देश की जनता अब झूठे वादों के बजाय प्रधानमंत्री के ‘मजबूत हाथों’ में देश की बागडोर देखना पसंद करती है।
मुरलीधर मोहोल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। उनके अनुसार, भाजपा की पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सक्रियता ही उसे अन्य दलों से अलग और जनता के करीब बनाती है।