कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: AI)
Mumbai Woman Elon Musk Fraud News: डिजिटल दुनिया में प्यार की तलाश कभी-कभी एक डरावना दुस्वप्न बन जाती है। मुंबई के चेंबूर इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ, जिसे दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में से एक, एलन मस्क बनकर एक ठग ने अपना शिकार बनाया। यह मामला न केवल वित्तीय धोखाधड़ी का है, बल्कि यह बताता है कि कैसे ठग ‘रोमांस स्कैम’ के जरिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
पीड़ित महिला, जो एक बीमा कंपनी में काम करती है, की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को एलन मस्क बताया। ठग ने बहुत ही चालाकी से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे महिला का भरोसा जीत लिया। उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और वादा किया कि वह उसे अपने साथ अमेरिका ले जाएगा, जहां वे एक शानदार और विलासितापूर्ण जीवन बिताएंगे। एक बार जब महिला भावनात्मक रूप से जुड़ गई, तो ठग ने उसे अपनी बातचीत किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर ले जाने के लिए मना लिया।
विश्वास जीतने के बाद, फर्जी ‘मस्क’ ने जेम्स नाम के एक व्यक्ति से महिला की पहचान कराई। जेम्स ने दावा किया कि वह उसके अमेरिकी वीजा की कागजी कार्रवाई को तेज करने में मदद करेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि आधिकारिक सरकारी फीस के बजाय, जेम्स ने महिला से अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने और उनके कोड साझा करने को कहा। उसे आश्वासन दिया गया कि यह प्रक्रिया को ‘सरल’ बनाने का एक तरीका है।
शादी और सुनहरे भविष्य के झांसे में आकर महिला ने अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल ₹16.34 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदकर ठगों को दे दिए। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब जेम्स ने हवाई टिकट के नाम पर अतिरिक्त ₹2 लाख की मांग की। जब महिला ने और पैसे देने से इनकार किया और अपनी शंका व्यक्त की, तो दोनों ठगों ने तुरंत उससे संपर्क तोड़ दिया और उसका सपना चकनाचूर हो गया।
यह भी पढ़ें:- मुंबई एयरपोर्ट पर फिल्मी स्टाइल में तस्करी, ग्राइंडर मशीन में छिपाकर लाए 2.89 करोड़ का सोना
परेशान होकर महिला ने अपने माता-पिता को जानकारी दी और साइबर पुलिस हेल्पलाइन से मदद मांगी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (धोखाधड़ी), 319 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), और 61 (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने एलन मस्क की पहचान का गलत इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करवाया है।