पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘करारा” जवाब देगा। इस सप्ताह की शुरुआत में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में नड्डा ने कहा कि पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब जरुर देंगे।केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “आज मैं यहां भगवान गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है… प्रधानमंत्री मोदी इसका कड़ा और माकूल जवाब देंगे।
Pune, Maharashtra: Union Minister JP Nadda offered prayers and sought blessings at the Shrimant Dagdusheth Halwai Ganpati temple pic.twitter.com/OmaMaNyFcy — IANS (@ians_india) April 26, 2025
हाल के वर्षों में कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक में पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूं। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में कायरतापूर्ण हमला हुआ, उससे पूरा देश गुस्से में है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
Pune, Maharashtra: Union Minister JP Nadda says, “Today, I came here to seek the blessings of Lord Ganpati Bappa. The entire nation is deeply disturbed by the terrorist attack in Pahalgam… Prime Minister Modi will give a strong and fitting response…” pic.twitter.com/D4feYCM5M7 — IANS (@ians_india) April 26, 2025
नड्डा ने कहा कि वह आशीर्वाद मांगते हैं कि देश स्थिति का मजबूती से सामना करे और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘करारा” जवाब दे। नड्डा ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि गणेशजी के आशीर्वाद से देश इस कठिन समय से गुजर जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।”