
पुणे न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Pune News In Hindi: दौंड तहसील के किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दो जल सिंचाई परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। दौंड के विधायक एड राहुल कुल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलकर आभार व्यक्त किया।
इन परियोजनाओं के माध्यम से दौंड तहसील में जल प्रबंधन को सुधारने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने जनाई-शिरसाई उपसा सिंचन योजना की नहरों को बंद पाइप वितरण प्रणाली में बदलाव करने के कार्य को मंजूरी दी है।
इस परियोजना के लिए अनुमानित 429.86 करोड़ रुपये की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। इस बदलाव से सिंचाई व्यवस्था अधिक मजबूत होगी, जिससे पानी की बर्बादी कम होगी।
विधायक कुल ने कहा कि किसानों को अधिक जलापूर्ति उपलब्ध होगी, जिससे फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी। इसके अलावा, पुरंदर उपसा सिंचाई योजना के तहत कुपटेवाड़ी (भुलेश्वर फाटा), दौंड में वितरिका के ऊपरी हिस्से के वंचित क्षेत्रों में सिंचाई के लिए एक नई पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव को भी सरकार ने सैद्धांतिक रूप से मंजूर कर दिया है।
ये भी पढ़ें :- Pune: पीसीएमसी चुनाव जनवरी में संभावित, स्टाफ न देने वाले संस्थानों पर शिकंजा






