(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: पुणे पंढरपुर पालकी हाईवे से सटे दिवे घाट के सड़क चौड़ीकरण के कारण किए गए सुरंग के काम की वजह से आम नागरिकों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार बगैर कोई सूचना दिए अचानक ट्रैफिक रोके जाने से ऐन त्यौहार पर पुणे शहर से आने जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। इसी क्रम में गुरुवार को दिवे घाट के हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। नेशनल हाईवे के कॉन्ट्रैक्टर के जरिए दिवे घाट सड़क के विस्तारीकरण और सुरंग का काम चल रहा है।
कई बार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक घाट बंद होने की जानकारी मिलती है। लेकिन कई बार प्रवासियों को बगैर कोई सूचना दिए सड़क अचानक बंद कर दी जाती है। इसकी वजह से यहां से वापस घुमकर सासवड कोंढवा रोड से प्रवासियों को जाना पड़ता है। दोपहर के वक्त काम पर जाने वाले कामगारों पर इसका भारी असर हो रहा है। सासवड, बारामती, फलटण और पंढरपुर भाग से हडपसर मार्ग होकर पुणे शहर आने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है।
ये भी पढ़ें :- Pune MNC में बंपर भर्ती! जूनियर इंजीनियर के 169 पदों के लिए आवेदन शुरू
मार्ग पर पुणे शहर, मुंबई और अन्य प्रमुख जगहों पर जाने वाले वाहनों की संख्या काफी अधिक रहती है। ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग पर कई बार बगैर कोई सूचना, फलक या मीडिया के जरिए जानकारी दिए बिना अचानक से ब्लास्टिंग का काम शुरू करना खतरनाक होने की बात प्रवासियों की तरफ से कही जा रही है। इसे लेकर हाईवे प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार समय का प्रबंधन करे या प्रवासियों को कम से कम एक दिन पहले सूचना देने की मांग नागरिकों ने की है।