पुणे ट्रैफिक जाम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: शहर के कई प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग कारणों से बॉटलनेक की स्थिति बनी हुई है। कहीं सड़क पर गड्ढे, तो कहीं बारिश का पानी जमा होना, कई जगहों पर फोर व्हीलर और दो पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग, फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण, पटरी वाले दुकानदार और फेरीवालों की वजह से पुणेकर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं।
इस अव्यवस्थित ट्रैफिक का एक बड़ा कारण कई जगहों पर बने बॉटलनेक भी हैं। भूमि अधिग्रहण की अड़चनों और अतिक्रमण को हटाने में ढिलाई बरते जाने के कारण शहर के कई हिस्सों की चौड़ी सड़कें अचानक से संकरी हो गई है। जिससे ट्रैफिक जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। कई स्थानों पर प्रशासन की उपेक्षा भी इस समस्या को और गंभीर बना रही है।
सड़कों की खराब स्थिति के कारण कई मार्गों पर गड्ढे बने रहते हैं। महापालिका की ओर से गड्ढे भरने का काम ठीक प्रकार से नहीं किया जाता, जिससे कुछ ही दिनों के बाद गड्ढे फिर से उभर आते हैं। इससे ट्रैफिक की गति धीमी हो जाती है। सड़कों पर अतिक्रमण होने से मार्ग संकरे हो गए हैं। दुकानें, अवैध पार्किंग और फेरीवालों के कारण भी सड़कें बाधित हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी जमा हो रहा है।
आयुक्त नवल किशोर राम ने कहा है कि शहर में प्रशासन की उपेक्षा के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक समस्या गंभीर बनती जा रही है। इसलिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे व्यक्तिगत रूप से इन जामग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करें।
वहां ट्रैफिक जाम की वास्तविक वजहें खोजें और रिपोर्ट पेश करें। इन कारणों की स्टडी कर आने वाले दो महीने में मध्य शहर को बॉटलनेक मुक्त करने का हमारा प्रयास किया जाएगा। मनपा आयुक्त ने साफ किया है कि इस निरीक्षण कार्य में केवल रोड विभाग ही नहीं बल्कि निर्माण कार्य विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, जोन कार्यालय, अतिक्रमण विभाग, विद्युत विभाग और आकाश चिन्ह विभाग के अधिकारी व अभियंता भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े :- अतिक्रमण हटाने के लिए तोडू दस्ता ही नहीं, भंडारा में एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा काम