लापता लोगों की तलाश करते हुए बचाव दल के लोग। (सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे: पुणे के लाेनावला इलाके के भुशी बांध पर एक बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य पानी में डूब गए। जिसमें से तीन के शव बरामद हुए है। बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है। हादसा पानी में नहाने के दौरान हुआ। पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों लोग बह गए।
पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के समीप एक जलाशय में रविवार को एक महिला और दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि दो बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुशी डैम में डूबे लापता लोगों की तलाश करते हुए बचाव दल के लोग। (सोर्स: सोशल मीडिया)
पुणे पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जिसके बाद तलाश एवं बचाव दलों को मौके पर भेजा गया। देशमुख ने कहा कि ‘‘हमने 40 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय और 6 वर्षीय लड़की के शव बरामद किए हैं। घटना में छह वर्षीय एक लड़की और चार वर्षीय एक लड़का लापता हैं। ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर एक झरने में फिसल गए और जलाशय में डूब गए।”
Maharashtra | A woman and 4 children drowned in a waterfall near Bhushi dam in Lonavala. 2 bodies have been recovered. Search and rescue operations underway. All five people are from one family belonging to Pune Sayyed Nagar: Pune SP Pankaj Deshmukh
— ANI (@ANI) June 30, 2024
पुलिस का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव दल को शवों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरसात के कारण पानी का बहाव भी तेज है। लोनावला इलाके में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और गाड़ियों की लंबी कतारें भी लगी हुई हैं।
भुशी डैम में डूबे लापता लोगों की तलाश करते हुए बचाव दल के लोग। (सोर्स: सोशल मीडिया)
भुशी बांध महाराष्ट्र के लोनावाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक चिनाई वाला बांध है। 2014 में भारतीय रेलवे ने निजी क्षेत्र की भागीदारी से भुशी बांध को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की। यहां बरसात के समय बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। बरसात और बाढ़ के कारण यहां दुर्घटनाएं भी होती है। इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोनावाला पुलिस और रेलवे ने बांध के पास एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया, साथ ही बांध के आसपास के इलाकों में शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)