
शरद पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Sharad Pawar Reached The Accident Spot: महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की बारामती में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती आ रहे थे। इस दुर्घटना ने राज्य की राजनीति को गहरे सदमे में डाल दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जो उस समय नई दिल्ली में थे, सीधे बारामती पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही उन्होंने रनवे पर मौजूद अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विमान रनवे खत्म होने से लगभग एक किलोमीटर पहले एक गहरे इलाके में क्रैश हो गया।
हादसे की खबर से पवार परिवार पूरी तरह टूट गया। घटनास्थल पर शरद पवार बेहद भावुक नजर आए। वहीं सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार को रोते हुए देखा गया। अजित पवार की असमय मौत को परिवार और पार्टी दोनों के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
सुबह 8:10 बजे अजित पवार Learjet 45 XR विमान से मुंबई से रवाना हुए।
सुबह 8:40 बजे विमान बारामती एयरस्ट्रिप के करीब पहुंचा, तभी तकनीकी समस्या सामने आई।
सुबह 8:46 बजे पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान गोजुबावी इलाके में एक खेत में क्रैश हो गया।
DGCA सूत्रों के अनुसार, पुणे-बारामती क्षेत्र में घना कोहरा था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। बारामती एयरपोर्ट छोटा है और वहां ILS सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे पायलट को मैनुअल लैंडिंग करनी पड़ी। पहली लैंडिंग कोशिश रद्द हुई, दूसरी कोशिश के दौरान MAYDAY कॉल दी गई।
लैंडिंग के दौरान लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर विमान का संतुलन बिगड़ा और रनवे से पहले जमीन से टकरा गया। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, फिर विमान में आग लग गई। आग के कारण तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash: राज ठाकरे का भावुक पोस्ट, महाराष्ट्र की राजनीति को बताया बड़ा नुकसान
हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई है। DGCA की जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह साफ हो सकेगी।






