पुणे मौसम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: लगातार दूसरे दिन यानी सोमवार के बाद मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पुणे शहर को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है और मानसून पूर्व के तमाम दावा फिर से खोखला साबित हुआ है।
मंगलवार की दोपहर 3 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख चौक, मुख्य मार्ग और गलियों में पानी भर गया। निचले इलाकों में घुटने तक पानी जमा हो गया जिससे यातायात टप्प पड़ गई।
नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस स्थिति ने पुणे महानगरपालिका द्वारा बारिश से पहले और बरसात के दौरान किए गए करोड़ों रुपये के गटर और चेंबर सफाई कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सवाल पैदा कर दिया है कि इतनी खर्च की गई रकाम आखिर जाती कहां है। हर साल बारिश में इसी तरह से घुटनों तक पानी भरना, जगह जगह जाम लगना जीर जनजीवन का अस्त-व्यस्त हो जाना हर साल की बात बन चुकी है।
पुणे मनपा के मलनिस्सारण विभाग के मुख्य अभियंता जगदीश खानोरे ने कहा है कि जिन जगहो पर पानी जमा होता है वहां तत्काल टीम भेजी जाती है। ठेकेदारों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के आदेश दिए गए है।
ये भी पढ़ें:- Pune में सरकारी दफ्तरों पर 342 करोड़ का पानी बिल बकाया, RTI से खुलासा
मनपा के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 से 3 बजे के बीच शहर में औसतन 28 मिलीमीटर बारिश रिवरेंड की गई भवानी पेट, कोबलड और कसा पेट क्षेत्रीय कार्यालयों की सीमा में तो १० निीतक बारिश रिकॉर्ड की गई सवाल यह है कि इतनी कम नात्रा की बालिया में ही शहर जलमग्न यों ही सर है? बारिश के दौरान कई जगहों पर गटर के ढक्कन उखड़ने से उसका पानी सड़कों पर बहने लगा। जगहों पर ती नालों से गदा मैला मिला हुआ पानी सड़कों पर फैल गया। कई हिस्सों में पेवर के दवशनों पर मिट्टी, लकड़ी फकर और प्लास्टिक का करारा अटक जाने से निकाली पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी।