नरेन्द्र मोदी (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त कामयाबी से बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हौसले बुलंद हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नरम पड़े पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर एक बार फिर से पुराने अंदाज में तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं में फूट डालने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ‘समाज को तोड़ने’ की इस कोशिश को राज्य की जनता नाकाम करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की।आरोप लगाया कि मुसलमानों की जाति की बात आती है तो कांग्रेस चुप्पी साध लेती है लेकिन हिंदू समाज के मामले में वह चर्चा की शुरुआत जाति से ही करती है क्योंकि वह जानती है कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसे लाभ होगा। इसलिए भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, कांग्रेस इसी फार्मूले को लागू करती है।
कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गठबंधन ‘महायुति’ के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की।
यह भी पढ़ें:– चुनाव से पहले महाराष्ट्र में पैर जमाने में जुटी सपा, 18 को मालेगांव आएंगे अखिलेश यादव
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है। हरियाणा के चुनाव परिणामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों ने बता दिया है कि आज देश का मिजाज क्या है? कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था लेकिन उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। तो वहीं किसानों और नौजवानों को ‘भड़काने’ में भी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन उनकी सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं।
पीमए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित समाज ने उनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। उन्हें एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीन कर हिंदू वोट बैंक को बांटना चाहती है। हरियाणा के दलित वर्ग ने भाजपा का रिकॉर्ड समर्थन किया तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) ने भी भरोसा जताया। हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि वह अब कांग्रेस और अर्बन नक्सल के नफरत के षड्यंत्र का शिकार नहीं होने वाली है।
यह भी पढ़ें:– चुनाव की घोषणा से पहले गुरुवार को शिंदे कैबिनेट की अंतिम बैठक! लिए जा सकते हैं बड़े फैसले