अखिलेश यादव (सोर्स: एएनआई)
नासिक: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। अब महाराष्ट्र में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने जुटे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय समाजवादी पार्टी भी महाराष्ट्र में अपनी जड़े मजबूत करने में जुट गई है। इस कड़ी अब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव महाराष्ट्र के दौरे पर आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के महासचिव मुस्तकीम डिग्निटी ने घोषणा की कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को मालेगांव आएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उनकी मालेगांव की पहली यात्रा होगी। डिग्निटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।
मालेगांव के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए मुस्तकीम डिग्निटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को मालेगांव आएंगे। समाजवादी पार्टी के महासचिव मुस्तकीम डिग्निटी ने कहा कि यहां समाजवादी पार्टी की ओर से तैयारियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:– चुनाव की घोषणा से पहले गुरुवार को शिंदे कैबिनेट की अंतिम बैठक! लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
इस अवसर पर मुस्तकीम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता यादव पहली बार मालेगांव आ रहे हैं। इस यात्रा के संबंध में धुले में विधायक अबू आसिम आजमी से चर्चा हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के नेता यादव 18 अक्टूबर को एक जनसभा करेंगे। उन्होंने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से इसमें शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर शान-ए-हिंद निहाल अहमद, अतहर हुसैन अशरफी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें:– खामगांव विधानसभा सीट : BJP के आकाश को तीसरी बार मिलेगा सिंहासन या फिर कांग्रेस तलाशेगी कुर्सी की ज़मीन
बता दें कि मालेगांव मुस्लिम बहुल इलाका हैं। मालेगांव मध्य विधानसभा सीट से 2019 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने यहां से जीत दर्ज की थी। ऐसे में समाजवादी पार्टी को इस सीट उम्मीद है। उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी सपा एमवाई समीकरणों को साधने की तैयारी कर रही है।