पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात के 122वें एपिसोड का आज प्रसारण किया गया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है। लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची। इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे। और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि ये जगह है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में, और इस गांव का नाम है, काटेझरी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है, यह अवसर याद है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो इससे जुड़ेंगे। योग आपका जीवन जीने का साधन बदल देगा। 21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण बढ़ रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज कई महिलाएं ऐसी महिलाएं हैं जो भगवान के साथ ही आकाश की चोटी पर कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं काम कर रही हैं और अपने खेत में नई क्रांति ला रही हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात पहला राज्य बना जहां महिलाओं को बड़े पैमाने पर वन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। इन सभी ने आज जो परिणाम हम देख रहे हैं, उसमें योगदान दिया है। हमें वन्यजीव संरक्षण के लिए इसी तरह सजग और सतर्क रहना होगा।