(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नंदुरबार : नंदुरबार जिले में इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा गावित परिवार की थी, क्योंकि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर गावित परिवार के सदस्य उम्मीदवार थे। लेकिन नतीजों के बाद नंदुरबार विधानसभा सीट से तो विजयकुमार गावित ने जीत हासिल की, लेकिन परिवार के 3 सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा। विजयकुमार गावित ने भाजपा के टिकट पर नंदुरबार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
इस चुनाव में उनकी बड़ी बेटी और भाजपा की पूर्व सांसद हिना गावित ने महायुती के उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करते हुए अक्कलकुवा विधानसभा सीट से उम्मीदवारी की थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अक्कलकुवा विधानसभा चुनाव में हिना गावित तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि शहादा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजेंद्र गावित को भाजपा के राजेश पाडवी ने 53 हजार वोटों से हराया। वहीं, नवापूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शरद गावित को 11 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में गावित परिवार के 4 सदस्यों में से केवल एक को ही जनता ने विजयी बनाया, जबकि 3 सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को जारी हुए। नतीजों में महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। बीजेपी के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिली। शनिवार को मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट जीती हैं। वहीं, एमवीए में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट, कांग्रेस ने 16 और शिवसेना (UBT) ने 20 सीट जीती हैं।