
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
MSP Scheme Maharashtra Hindi News: येवला महायुति सरकार किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने और फसलों के नुकसान को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मंत्री छगन भुजबल के माध्यम से येवला में और अधिक बड़े गोदामों (गोडाऊन) का निर्माण किया जाएगा, र यह प्रतिपादन पूर्व सांसद समीर भुजबल ने किया।
विपणन सत्र के दौरान शासकीय आधारभूत मूल्य योजना के अंतर्गत, कोपरगांव रोड स्थित सरकारी गोदाम में ‘सहकार महर्षि गोविंदराव सोनवणे विविध कार्यकारी सेवा सहकारी सोसायटी’ के मक्का खरीद केंद्र का उद्घाटन समीर भुजबल के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मारोतीराव पवार, वरिष्ठ नेता अंबादास बनकर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राधाकिसन सोनवणे, तहसीलदार आबा महाजन, येवला विधानसभा अध्यक्ष वसंत पवार, नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोणारी सहित भाजपा नेता प्रमोद सस्कर, नाना लहरे और बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पदाधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित थे।
समीर भुजबल ने कहा कि बाजार में मक्के की भारी आवक को देखते हुए किसानों की मांग थी कि खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। इसी मांग को संज्ञान में लेते हुए येवला में यह दूसरा केंद्र शुरू किया गया है।
यदि भविष्य में आवश्यकता पडी, तो और भी केंद्र खोले जाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, इसके बावजूद मक्के का उत्पादन अच्छा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-कड़ाके की ठंड में अंडे के दामों में आई उछाल, ठंड में बढ़ी डिमांड, कम उत्पादन से अंडा हुआ महंगा
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल का पंजीकरण कराएं और मक्के को पूरी तरह सुखाकर ही केंद्र पर लाए ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये किसानों के साथ उचित समन्वय बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि उपज बेचने में कोई परेशानी न हो।






