मुख्यमंत्री फडणवीस की पीएम मोदी से मुलाकात (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik-Dhulia: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली दौरे से नासिक और धुलिया जिलों के लिए खुशखबरी सामने आई है। शुक्रवार को फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग रखी। इसी दौरान उन्होंने नाशिक-धुलिया सहित 3 डिफेंस कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भी पेश किया।
महाराष्ट्र में सितंबर माह में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में खेत अब भी पानी से भरे हैं। विपक्ष राज्य सरकार से गीला अकाल घोषित करने की मांग कर रहा है। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री ने केंद्र से आर्थिक सहायता की अपेक्षा जताई।
फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी को नासिक-धुलिया, अहमदनगर-संभाजीनगर और नागपुर-वर्धा-अमरावती-सावनेर में डिफेंस कॉरिडोर विकसित करने का सुझाव दिया। इसके तहत सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां रक्षा उपकरणों का उत्पादन कर सकेंगी, जिससे देश आत्मनिर्भर होगा और सेना की क्षमता बढ़ेगी। यदि नाशिक-धुलियाय कॉरिडोर को मंजूरी मिलती है, तो दोनों जिलों में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। नासिक में पहले से ही हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की परियोजना है, जबकि धुलिया में कोई बड़ा रक्षा प्रोजेक्ट नहीं है। ऐसे में यह कॉरिडोर धुले के विकास के लिए वरदान साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: ‘संघ’ के शतकपुर्ती पर प्रार्थना ऑडियो जारी, शंकर महादेवन ने दी आवाज, नागपुर में कार्यक्रम का आयोजन
Maharashtra CM, Shri @Dev_Fadnavis met Prime Minister @narendramodi.@CMOMaharashtra pic.twitter.com/oMH9DitBlU — PMO India (@PMOIndia) September 26, 2025
मुंबई-आगरा हाइवे पर स्थित नाशिक और धुलिया, उत्तर महाराष्ट्र के अहम जिले हैं। डिफेंस कॉरिडोर से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। राज्य सरकार पहले ही कुछ कंपनियों के साथ समझौते कर चुकी है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी देंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)