नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Dhuliya News In Hindi: जिले में सिंथेटिक नशे की लहर पर ब्रेक लगाते हुए स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने एमडी ड्रग्स की तस्करी का सनसनीखेज खुलासा किया है। इंस्पेक्टर श्रीराम पवार की तीखी नजर और तेज कार्रवाई से 17 लाख 51 हजार रुपये कीमत का माल जब्त हुआ।
यह बड़ा ऑपरेशन 25 सितंबर 2025 को मोहाड़ी स्थित नागपुर-सूरत हाईवे पर चला, जहाँ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गोपनीय सूत्र से मिली टिप पर इंस्पेक्टर पवार ने फुर्ती दिखाई, उन्हें सूचना मिली कि सैयद आतिक सैयद रफीक (37, मालेगांव, नासिक) और मजहर खान यूसुफ खान (33, राजस्थान) कार में एमडी पाउडर (मेथेड्रोन) लेकर जलगांव से धुलिया घुस रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे और अपर अधीक्षक अजय देवरे के निर्देश पर LCB टीम ने होटल रेसिडेंसी पार्क के पास जाल बिछाया। कार रुकते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पवार की टीम ने उन्हें चपलता से पकड़ लिया।
तलाशी में आतिक के पास 104 ग्राम सफेद पाउडर मिला, जिसे फॉरेंसिक जांच ने एमडी पाउडर साबित किया।
ये भी पढ़ें :- Nashik News: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की डीपीआर 6 महीने में तैयार, लागत 299 करोड़