पाकिस्तानी टैंक में सवार तालिबानी लड़ाके (सोर्स- सोशल मीडिया)
Afghan-Pak Conflict: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़पों के बाद स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है। दोनों देश एक-दूसरे को विजेता बता रहे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी टैंक दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो अफगानिस्तान का है और ये वो टैंक है जिसपर तालिबान लड़ाकों ने कब्जा किया है।
वीडियो में तालिबान लड़ाके कथित तौर पर पाकिस्तानी टैंकों पर कब्जा करते नजर आ रहे हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी का जवाब दिया और कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान ने पाकिस्तानी टैंक और हथियार जब्त किए हैं।
हालांकि, इन वीडियो की सच्चाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो AI से बनाए गए हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि जिन टैंकों को तालिबान हमारे बता रहा है, वैसे टैंक तो हमारी सेना के पास हैं ही नहीं। शायद उन्होंने कबाड़ से खरीद लिए हों।
Pak Army just lost its tanks — to #AfghanTaliban.#Taliban seized a cache of light & heavy weapons, incl tanks, & moved them across Spin Boldak border. A massive humiliation. The myth of #Pakistan‘s ‘military might’ is falling apart — one tank at a time.#AfghanistanAndPakistan pic.twitter.com/p2GZAISk6T — Ashok Kumar Bhat (@AshokBhat_KP) October 16, 2025
बता दें कि इस झड़प की शुरुआत तब हुई, जब अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर हमले हुए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए, जिससे हालात और बिगड़ गए। स्पिन बोल्डक इलाका, जो अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्व में है, पहले से ही दोनों देशों के बीच विवाद का कारण रहा है।
इस लड़ाई में दर्जनों सैनिक और आम लोग मारे गए। अफगानिस्तान का दावा है कि उसने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि सिर्फ 23 सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसने अफगानिस्तान की 19 सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के निशाने पर है TTP का खूंखार सरगना नूर वली महसूद, इसलिए काबुल पर हो रही है एयरस्ट्राइक
⚡ BREAKING: Afghan Taliban forces have seized a tank from Pakistan army and taken it to Afghanistan. pic.twitter.com/8KGSrHohjE — OSINT Updates (@OsintUpdates) October 15, 2025
लगातार तनाव के बाद दोनों देशों ने 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने कहा कि यह शांति के लिए बातचीत का मौका है, जबकि अफगानिस्तान ने भी युद्धविराम स्वीकार किया लेकिन आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने पहले हमला किया था।