
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Nashik Crime SBI ATM Robbery: नासिक जिले के सटाणा शहर में एटीएम चोरी की एक फिल्मी और बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने कटर से मशीन काटने के बजाय, सीधे जीप से रस्सी बांधकर पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया और उसे वाहन में लादकर फरार हो गए।
यह घटना शनिवार देर रात ताहराबाद रोड पर यशवंत नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम केंद्र पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन नकाबपोश चोर रात करीब 2:50 बजे जीप से पहुंचे।
सबसे पहले उन्होंने कटर से शटर का ताला तोड़ा इसके बाद एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर जीप से खीचा, दो बार रस्सी टूटने के बावजूद, तीसरे प्रयास में वे मशीन उखाड़ने में सफल रहे और रात 3.02 बजे मशीन लेकर साकरी की ओर भाग निकले।
यह पूरी वारदात महज 12 मिनट के भीतर अंजाम दी गई। एटीएम के साथ छेड़छाड़ होते ही दिल्ली स्थित बैंक के मुख्य मुख्यालय में अलार्म बज गया, जिसकी सूचना तुरंत नासिक कंट्रोल रूम और सटाणा पुलिस को दी गई।
पुलिस महज 14 मिनट में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर गायब हो चुके थे, बैंक अधिकारियों के अनुसार, मशीन में कुल 25 लाख 99 हजार 400 रुपए की नकदी मौजूद थी।
यह भी पढ़ें:- मनपा चुनाव में सनसनी: बंद मस्जिद खुलवाने के नाम पर 70 लाख की कथित वसूली; इलाके में तनावपूर्ण माहौल
नागरिकों की सतर्कता से बची लाखों की राशि सटाणा से मशीन लेकर बोर धुले जिले के साकरी पहुंचे और एक खेत में उसे फोड़ने की कोशिश करने लगे,






