
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रभाग क्रमांक 31 में इस समय एक गंभीर और सनसनीखेज मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
पाथर्डी फाटा परिसर की बंद पड़ी मस्जिद को खुलवाने का आश्वासन देकर चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगे जाने तथा इसके बदले करीब सत्तर लाख रुपये लिए जाने का आरोप कुछ पूर्व नगरसेवकों पर लगाया जा रहा है।
स्थानीय चर्चाओं के अनुसार, “यदि मुझे दोबारा चुना गया तो बंद पड़ी मस्जिद खुलवा दूंगा, इसके लिए चुनाव हेतु आर्थिक सहयोग करें, ऐसा कहते हुए नागरिकों से चंदे के रूप में पैसे इकट्ठा किए गए और ये पैसे संबंधित पूर्व नगरसेवक को दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
खास बात यह है कि इस कथित लेन-देन के बदले वक्फ बोर्ड को जमीन दिलाए जाने की चर्चा इलाके में जोर पकड़ रही है। इस प्रकरण को और गंभीर बनाने वाली बात यह है कि वक्फ बोर्ड की इस जमीन पर नए सिरे से कत्लखाना शुरू किए जाने की चर्चा भी परिसर में चल रही है।
इससे प्रभाग में सामाजिक और धार्मिक माहौल में असहजता फैल गई है और नागरिकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कुछ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता इस कथित लेन-देन की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़ेंं:-पेठ रोड पर बनेगा 200 करोड़ का स्टेडियम, 32 एकड़ में आकार ले रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हब
धर्म के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि विकास के मुद्दों को छोड़कर यदि ऐसे संवेदनशील विषयों पर चुनावी राजनीति की जा रही है, यह खतरनाक है।






