
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News: पुलिस में दर्ज केस वापस लेने की धमकी देते हुए दो शातिर भाइयों ने एक महिला को पिस्तौल दिखाकर जातिसूचक गालियाँ दीं और उसका छेड़छाड़ किया. यह घटना नांदूरनाका क्षेत्र में हुई है. इस मामले में सनी राजू धोत्रे और आकाश राजू धोत्रे (दोनों निवासी जनार्दननगर, नांदूरनाका) पर अपराध दर्ज किया गया है.
पीड़ित महिला 16 अक्टूबर को काम पर जा रही थी, जब दुपहिया वाहन पर सवार दोनों भाइयों ने उसका रास्ता रोका. उन्होंने महिला को धमकाते हुए कहा कि तू और तेरी मां ने किया हुआ केस वापस ले लो, नहीं तो खानदान खत्म कर देंगे और कहीं काम नहीं करने देंगे. आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि अगर 2 दिन में केस वापस नहीं लिया तो गोली मार देंगे.
यह भी पढ़ें- बैनर संस्कृति से बदरंग होती नगरीय सुंदरता,शुभेच्छाओं के नाम पर शहर का विद्रूपीकरण
जब महिला ने भागने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके हाथ पर चोट पहुंचाई और शारीरिक छल किया. इस मामले में आडगाव पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी (जातिगत उत्पीड़न) और विनयभंग सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सहायक आयुक्त संगीता निकम मामले की आगे की जांच कर रही हैं.






