
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Road Development Hindi News: नासिक आगामी सिंहस्थ कुंभमेला 2027 के मद्देनजर नासिक और त्र्यंबकेश्वर के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षित और निर्वाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में गुरुवार को नासिक महानगरपालिका आयुक्त मनीषा खत्री ने खडकाली सिग्नल से त्र्यंबक नाका होते हुए आईटीआई सिग्नल (त्र्यंबक रोड) तक चल रहे सड़क कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
त्र्यंबक रोड की कुल लंबाई लगभग 4370 मीटर है और इसकी चौड़ाई 45 मीटर निर्धारित की गई है। इस मार्ग की महत्ता को देखते हुए इसका निर्माण व्हाइट टॉपिंग पद्धति (कंक्रीट की ऊपरी परत) से किया जा रहा है।
कुंभमेला के दौरान होने वाले भारी और निरंतर यातायात को सहन करने के लिए इसे दीर्घकालीन और मजबूत बनाया जा रहा है।
आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि खुदाई के दौरान ही जलापूर्ति, मलनिस्सारण, विद्युत और दूरसंचार की लाइनों का स्थानांतरण पूरा कर लिया जाए, ताकि भविष्य में सड़क खोदने की जरूरत न पड़े। यह मार्ग गोल्फ क्लब के वाहनतलों को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है, इसलिए पर्वणियों के दौरान यहाँ यातायात का भारी दबाव रहेगा।
निरीक्षण के दौरान मनीषा खत्री ने सुरक्षा और सुगमता को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। सड़क के बाए मोड़ों पर मौजूद अवरोधों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मोड़ खुले और सुरक्षित हो सके, मोड़ों को इस तरह डिजाइन करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:-मालेगांव में वोटिंग अवेयरनेस अभियान तेज, लोकतंत्र मजबूत करने की अपील; कमिश्नर रविंद्र जाधव
जिससे यातायात जाम कम हो और सड़क हादसों की आशंका समाप्त हो सके, कुंभमेला की अवधि में होने वाले भारी जनसमूह को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को आपसी तालमेल से काम पूरा करने के आदेश दिए गए है।
नासिक और त्र्यंबकेश्वर में होने वाली मुख्य पर्वणियों के समय करोड़ों श्रद्धालु इसी मार्ग का उपयोग करेंगे। महानगरपालिका का प्राथमिक उद्देश्य तीर्थयात्रियों की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाना है। इस सड़क के सुदृढीकरण से न केवल कुंभमेला के दौरान लाभ होगा, बल्कि शहर की समग्र यातायात व्यवस्था में भी दीर्घकाल






