
गणपति घाट से खाई में गिरी इनोवा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Accident News: नासिक के प्रसिद्ध सप्तश्रृंगी गढ़ में घाट रोड पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक इनोवा कार लगभग 1200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी नंबर MH 15 BN 0555 शनिवार दोपहर दर्शन के लिए सप्तश्रृंगी गढ़ की ओर जा रही थी। तभी रतनगढ़ क्षेत्र के पास (पिकनिक पॉइंट) वाहन अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में जा गिरा। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायलों की स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
घटना की सूचना मिलते ही नंदूरी पुलिस, स्थानीय ग्रामीण, आपातकालीन सेवाएं और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कठिन पर्वतीय इलाके के कारण बचाव कार्य में चुनौती आ रही है। मृतकों की पहचान प्रारंभिक रूप से नासिक जिले के पिंपलगांव बसवंत के चिंचखेड़ गांव के निवासियों के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े: Nashik में छगन भुजबल की पहल, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर
हादसे के बाद नासिक-पुणे हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। संगमनेर के घरगांव क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लगी हैं। स्थानीय युवक यातायात नियंत्रित करने में मदद कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
नाशिक जिल्ह्यात सप्तश्रृंगी गडावरून एक वाहन कोसळून झालेल्या अपघातात 6 भाविकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबीयांच्या दुःखात आम्ही सहभागी आहोत. मृतदेह बाहेर काढण्यासाठी मदतकार्य सुरू असून संपूर्ण यंत्रणा तेथे… — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 7, 2025
नासिक हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नासिक जिले में सप्तश्रृंगी किले से एक गाड़ी गिरने से हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत की घटना बहुत दुखद है। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं। शवों को निकालने के लिए राहत का काम चल रहा है और वहां पूरा सिस्टम तैयार रखा गया है। इन श्रद्धालुओं के वारिसों को राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।






