नवंबर में 3 रणजी मैचों का रोमांच, नासिक को बीसीसीआई व एमसीए से 3 बड़े मुकाबलों की मिली मेज़बानी
Nashik News: नासिक के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व और खुशी की खबर है। बीसीसीआई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से 2025-26 सीज़न में 2 रणजी ट्रॉफी मैच और एक सी.के. नायडू ट्रॉफी मैच आयोजित करने का अवसर नाशिक जिला क्रिकेट संघ को दिया गया है। पिछले सीज़न में हुतात्मा अनंत कान्हेरे मैदान पर महाराष्ट्र की शानदार जीत और नाशिक के दर्शकों के उत्साही प्रतिसाद के चलते इस बार फिर से नाशिक को यह महत्वपूर्ण मुकाबले सौंपे गए हैं।
निर्धारित मैच गोल्फ क्लब पर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें सी.के. नायडू ट्रॉफी (23 वर्ष से कम आयु वर्ग), महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र (16 से 19 अक्टूबर 2025), रणजी ट्रॉफी महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र (1 से 4 नवंबर 2025), रणजी ट्रॉफी महाराष्ट्र बनाम कर्नाटक (8 से 11 नवंबर 2025) खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मालेगांव में आदिवासियों का हल्लाबोल आंदोलन, बुनियादी सुविधाओं की मांग पर निकाला मोर्चा
नाशिक जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन विनोद (धनपाल) शहा और सचिव समीर रकटे के नेतृत्व में पिछले 2 दशकों में संघ ने 11 रणजी मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। इसी अनुभव के कारण एक बार फिर नाशिक का चयन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के इन मुकाबलों का भी उतने ही शानदार अंदाज़ में आयोजन कर नाशिक के दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का अनुभव मिलेगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।