EVM Malfunction:नासिक महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव के दौरान आज एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर भारी हंगामा देखने को मिला। प्रभाग क्रमांक 4 से वंचित बहुजन अघाड़ी की उम्मीदवार लक्ष्मी ताठे ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनके पक्ष के चुनाव चिन्ह का बटन काम नहीं कर रहा है।
वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से विशेष रूप से कक्ष क्रमांक दो की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने का दावा किया गया है। मतदान के लिए पहुंचे कई अन्य मतदाताओं ने भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराईं। स्थानीय निवासी भारती लहामगे ने आरोप लगाया कि पसंदीदा चुनाव चिन्ह का बटन दब ही नहीं रहा था। इन आरोपों के बाद पूरी मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ईवीएम विवाद के साथ-साथ मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की कमी भी नागरिकों के आक्रोश का कारण बनी। 75 वर्षीय ध्रुपदा कटारे और सुनील दुक्के सहित कई वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नागरिकों का आरोप है कि मतदान केंद्र पर रैंप की सुविधा नहीं है, व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं है और न ही पीने के पानी या प्राथमिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था की गई है। इन गंभीर कमियों के कारण दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के मताधिकार पर संकट मंडराने का आरोप लगाया जा रहा है।
उम्मीदवारों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चुनाव प्रशासन ने ईवीएम मशीन की जांच किए जाने की बात कही है। इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ गीते ने बताया कि उम्मीदवारों की शिकायत के आधार पर मशीन की जांच की गई, जिसमें कोई तकनीकी दोष नहीं पाया गया और सभी बटन सुचारू रूप से कार्य कर रहे थे। फिर भी, मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
ये भी पढ़े: नासिक बाजार समिति होगी बर्खास्त, मंत्री रावल के संकेत, आय में 7 करोड़ रुपये की भारी गिरावट
हालांकि, पुलिस और प्रशासन की शुरुआती चुप्पी ने संदेह को और गहरा कर दिया है, जिससे विपक्षी दलों में नाराजगी बढ़ गई है। इन घटनाओं के चलते पंचवटी क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया विवादों के घेरे में आ गई है और अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।